वनप्लस के को-फाउंडर कार्ल पेई की कंपनी नथिंग अपना पहला स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए बिल्कुल तैयार है। Pei के टेक्नोलॉजी स्टार्टअप का पहला स्मार्टफोन नथिंग फोन (1) 12 जुलाई को रात 8.30 बजे IST लॉन्च होगा। कंपनी लंदन में एक इवेंट आयोजित कर रही है जिसका सीधा प्रसारण नथिंग.टेक पर किया जाएगा। इस आयोजन का नाम ‘रिटर्न टू इंस्टिंक्ट’ रखा गया है। कंपनी इस फोन को अपना सबसे अहम प्रोडक्ट बता रही है।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि ‘लॉन्च इवेंट नथिंग के सफर की असली शुरुआत है’। साथ ही कहा कि ‘इंडस्ट्री ने हमें जो सिखाया है उसे भूलने का निमंत्रण’। फोन को भारत में ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर उपलब्ध कराया जाएगा। कंपनी पहले ही इसकी पुष्टि कर चुकी है। आपको बता दें कि अपकमिंग फोन के लिए फ्लिपकार्ट पर एक माइक्रोसाइट भी बनाई गई है। इससे पहले कंपनी नथिंग ब्रांड के तहत नथिंग ईयर (1) TWS बड्स लॉन्च कर चुकी है। इस ईयरबड्स को काफी अच्छे रिव्यूज मिले हैं।
स्मार्टफोन में क्वालकॉम चिपसेट दिया जाएगा। हालांकि, यह अभी तक स्पष्ट नहीं है कि फोन में टॉप एंड स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 या जेन 1+ प्रोसेसर होगा या नहीं। कुछ लीक में दावा किया गया था कि फोन स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 प्रोसेसर के साथ आएगा। हालांकि, ब्रांड फोन के डिजाइन पर जोर दे रहा है, जिससे यह फोन बाकियों से अलग होगा। फोन में नथिंग ईयर (1) की तरह पारदर्शी डिजाइन होगा। जिससे फोन के इंटरनल कंपोनेंट्स साफ नजर आएंगे।
वॉलपेपर की एक रिपोर्ट में नथिंग फोन (1) के डिजाइन का खुलासा किया गया था। फोन में वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी मिलेगा। डिवाइस एंड्रॉइड 12 ओएस आधारित नथिंगओएस पर चलेगा। कंपनी ने Android 11 और इसके बाद के संस्करण चलाने वाले सभी फोन के लिए नथिंग लॉन्चर का बीटा संस्करण उपलब्ध कराया। इसके अलावा एक और लीक में सामने आया था कि फोन की बिक्री 21 जुलाई से 500 यूरो (करीब 41,519 रुपये) में शुरू होगी।
,